PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही-जालोर सांसद, एक जाति विशेष और दो समाज क बीच सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने के लिए गलत शब्दों का प्रयोग कर वीडियो शेयर करने की रिपोर्ट पर सिरोही सदर पुलिस ने आरोपी को बेंगलुरु से डिटेन किया है। उसे सिरोही लाकर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।
सिरोही एसपी अनिल कुमार ने बताया कि सिरोही सदर थाने में सिरोही-जालोर सांसद पुत्र कानाराम चौधरी ने 11 सितंबर को मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया था कि उनके कुछ मित्रों ने 11 सितंबर की सुबह 10 बजे फोन पर बताया कि सांसद का अपमानजनक एक वीडियो शेयर हो रहा है। इस पर उन्होंने मोबाइल के व्हाट्सऐप एप्लीकेशन को खोल तो देखा एक युवक द्वारा वीडियो बनाकर प्रसारित किया, जिसमें वह व्यक्ति खुद को बकरा जिला जालौर का निवासी बता रहा था। उसका मोबाइल नंबर 6379468557 है। उक्त वीडियो को जब चला कर देखा तो वह युवक उनके सांसद पिता के बारे में व समाज के बारे में गंदी-गंदी अश्लील अपमानजनक गालियां दे रहा था।
दो समाज के बीच सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ने वाले उतेजक कथन कहकर न केवल उनके उनके पिताजी की मानहानि की वीडियो सोशल मीडिया में शेयर भी किया है, जिससे वीडियो को जिस जिस व्यक्ति ने देखा एवं सुना उन्हें भी अपमान एवं मानहानि हुई है। इस मामले में एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर गठित तीन टीम ने वीडियो वायरल करने वाले युवक का जब पता किया तो पता चला वह बेंगलुरु के सजापुर में उसकी लोकेशन मिली। इस पर गठित टीम प्रभारी इंस्पेक्टर हंसराम सीरवी ने दल सहित बेंगलुरु के सजापुर पहुंचे तथा युवक कैलाश कुमार पुत्र दुलाराम को साथ लेकर सिरोही सदर
थाने लौटे व पूछताछ शुरू की। पूछताछ पूरी होने के साथ ही पूरा घटनाक्रम वरिष्ठ अधिकारियों को बताया और शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश कर जेल भिजवा दिया