PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ता आगामी 22 जनवरी को त्रिशूल धारण करेंगे। संतो के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी अब अंतिम चरण में है। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष शंकरलाल माली ने बताया कि रामझरोखा मैदान में आयोजित होने वाले त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में साध्वी ऋतंभरा की शिष्या साध्वी समाहिता धर्म सभा को संबोधित करेंगी।
उन्होंने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत सभा को संबोधित करेंगे। वहीं विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल के सदस्य महंत तीर्थ गिरी महाराज का सान्निध्य रहेगा। साथ ही गोसेवक दलपत पुरोहित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के जालोर विभाग मंत्री शिवलाल सुथार ने बताया कि 22 जनवरी को जिले में रेवदर व सिरोही में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन दोनों कार्यक्रम में हिंदू धर्म से जुड़े हुए लोग त्रिशूल दीक्षा लेंगे। सुथार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जा कर लोगों से संपर्क कर रही है। दुर्गा वाहिनी व मातृ शक्ति की पिंकी राजपुरोहित और इंदिरा खत्री ने बताया कि त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में अधिक संख्या में मातृ शक्ति भी हिस्सा लेंगी।

