PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सिरोही के शिवगंज थाना इलाके के कैलाशनगर गांव में रानेला स्कूल से चादना सरहद तक सड़क और रपट का निर्माण किया जाएगा। शिवगंज प्रधान ललिता कुंवर की अनुशंसा पर सरकार ने यह कार्य मंजूर किया है। यह स्वीकृति जिला परिषद (ग्रा.वि.प्र.) ने 21 नवंबर को जारी की है।
यह ग्रेवल सड़क और रपट 14.65 लाख की लागत से बनेगी। इस बजट स्वीकृति के अनुसार श्रम पर 7.67 लाख और सामग्री पर 6.98 लाख रुपए खर्च होंगे। कैलाशनगर गांव में रानेला स्कूल चादना सरहद तक सड़क की मांग ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। आवागमन को लेकर ग्रामीणों को परेशानी हो रही थी। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए शिवगंज प्रधान का प्रयास जारी था। शिवगंज प्रधान की अनुशंसा पर इस सड़क की मय रपट की स्वीकृति मिलने के बाद ग्रामीणों में खुशी है। उन्होंने प्रधान ललिता कुंवर का आभार जताया। ग्रामीणों की मांग पर इससे पूर्व शिवगंज प्रधान ललिता कुंवर की अनुशंसा पर गांव कैलाशनगर में पटवार घर से लेकर रानेला स्कूल तक ग्रेवल सड़क और रपट के लिए स्वीकृति जारी करवाई थी। यह स्वीकृति जिला कार्यक्रम समन्वयक और जिला कलेक्टर ने 22 अक्टूबर को ही जारी की थी।