PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में वैध बजरी ट्रैक्टर संचालक एवं निर्माण ठेकेदारों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दो दिनों से बंद पड़े वैध बजरी संचालन को फिर से शुरू करने का आग्रह किया है। उनका कहना हैं कहा कि बजरी रॉयल्टी ठेकेदार के बजरी खनन बंद करने से उन्हें नुकसान हो रहा है।
सिरोही तहसील के बजरी विक्रेता, सरकारी ठेकेदार, घरेलू निर्माण ठेकेदार तथा अन्य मजदूर वर्गों की तरफ से कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि सिरोही तहसील में बजरी ठेकेदार को संपूर्ण सिरोही तहसील की बजरी रिलीज आवंटित की है। जिसके अंतर्गत रॉयल्टी वसूलकर बजरी परिवहन करवाया जाता है, लेकिन पिछले दो दिनों से बजट ठेकेदार द्वारा रॉयल्टी के बाद भी बजरी परिवहन नहीं करने दिया जा रहा है, जिससे बजरी विक्रेताओं, सरकारी ठेकेदारों को घरेलू कार्य नहीं हो अपने से मजदूरों की आजीविका प्रभावित हो रही है। बजरी विक्रेताओं को नियत रॉयल्टी देने के बावजूद ठेकेदार उनके वाहनों में बजरी नहीं भरवा रहा है। अगर बजरी ठेकेदार इसी प्रकार बजरी भरवाना बंद रखता है तो हमारे परिवार पर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा।
उनका कहना है कि समस्त ठेकेदारों के तहसील के विभिन्न विभागों में सरकारी सार्वजनिक निर्माण के कार्य लिए गए हैं। जिसे हमें निर्धारित समय में कार्य संपन्न करवाना है किंतु बजरी परिवहन बंद होने से उक्त कार्य बंद पड़े हैं। घरेलू निर्माण ठेकेदारों का आग्रह है कि बजरी परिवहन बंद होने से संपूर्ण तहसील में आमजन प्रभावित है व किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य में बजरी आवश्यक होने से सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि उनकी समस्या का समाधान अगर जल्दी नहीं हुआ तो मजबूरन उन्हें आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा।