PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-गुजरात रोडवेज बस में यात्रा के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग सोजत में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद पाली से अंबाजी जा रहा था। सिरोही रोड बस स्टैंड पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बस में ही गिर गया।
बस में यात्रा कर रहे दूसरे यात्रियों ने गुजरात के खेरालू निवासी नंदकिशोर दवे (87) की तबीयत बिगड़ने पर बस ड्राइवर को सूचना दी। जिसके बाद ड्राइवर बस को लेकर पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान उनके पास मिले आधार कार्ड से की गई।
घटना की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों, ड्राइवर और कंडक्टर से पूछताछ की। पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों के अनुसार बुजुर्ग की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है।

