PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के नई धनारी में सोमवार दोपहर करीब पौने 3 बजे अज्ञात कारण से कुछ लोगों ने एक रिटायर्ड टीचर पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में रिटायर्ड टीचर गंभीर घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए स्वरूपगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद रेफर करने पर परिजनों गुजरात लेकर रवाना हो गए। घटना की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी ली
नई धनारी निवासी प्रभुराम मीणा घर से किसी कारण से बाहर निकले थे कि अचानक किसी ने चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर घायल कर दिया। वारदात की सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ टीम सहित घटनास्थल पहुंचे। गंभीर घायल रिटायर्ड टीचर मीणा को इलाज के लिए परिजन और आस पास के लोग स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर कर दिया। जिस पर परिजन उन्हें लेकर गुजरात रवाना हो गए।मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास के लोगों से और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि इस मामले में चाकू मारने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इस मामले की गहनता से जांच करने के साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।