PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और इंडियन डेंटल एसोसिएशन सिरोही की आपात बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर से रेप के पश्चात निर्मम हत्या पर आक्रोश जताया गया। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से इस मामले में तुरंत करवाई करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
जिला मुख्यालय पर एक निजी अस्पताल में आयोजित बैठक में कोलकाता की रेजिडेंट डॉक्टर की रेप के पश्चात निर्मम हत्या करने की कड़ी निंदा की और राज्य और केंद्र सरकारों से इस मामले पर तुरंत करवाई करते हुए दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। इस दुखद घड़ी में सिरोही के सभी डॉक्टर कोलकाता के डॉक्टरों और पीड़िता के परिवार के साथ हैं। आवश्यकता पड़ने पर इस मुद्दे पर सिरोही के डॉक्टर हर संभव कड़े कदम उठाने के लिए भी तैयार हैं।
IMA और IDA सिरोही राज्य और केंद्र सरकारों से निवेदन करती है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कानून बनाए और सख्त सजा का प्रावधान करे, जिससे डॉक्टर भयमुक्त होकर जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा सकें। सरकार सभी चिकित्सा संस्थानों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने का प्रबंध करवाए। सभी डॉक्टरों ने दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत रेजिडेंट की आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सभी डॉक्टरों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को एक पत्र भेज कर इस घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो इसके लिए नया कानून लाने की मांग रखी जाएगी।
इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. राजेश मालवीय, सचिव डॉ. निहाल सिंह मीणा, डॉ. अनिल चौधरी, डॉ. जयराज यादव, डॉ. भंवर विश्नोई, डॉ. कन्हैया सुथार, डॉ. वैभव, डॉ. शक्ति सिंह सिसोदिया, डॉ. विष्णु बोराणा, डॉ. छगन बोराणा, डॉ. जेपी कुमावत, डॉ. प्रवीण सिंघाड़िया, डॉ. बलदेव सिंह, डॉ. लिटिन खत्री, डॉ. हनवंत सिंह, डॉ. मुकेश मीणा, डॉ. राजकुमार, डॉ. प्रदीप चौहान, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. मोहनलाल, डॉ. रविंद्र खींची, डॉ. रतन चौधरी, डेंटल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ. रवि सुराणा, डॉ. श्रद्धा दधीच, डॉ. भूमिका, डॉ. सौरभ देवड़ा और डॉ. ललित संदेशा उपस्थित रहे।