PALI SIROHI ONLINE
सिरोही निवासी किसान परिवार में जन्मे पर्वतारोही और पैराकमांडो रेजिमेंट के रामसिंह कस्वां ने दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ पर तिरंगा फहराया है। ये चोटी अर्जेंटीना के एंडीज पर्वत श्रृंखला में स्थित है और इसकी ऊंचाई 6962 मीटर है।
यह पश्चिमी गोलार्ध और दक्षिणी गोलार्ध दोनों में सबसे ऊंची चोटी है। पर्वतारोही रामसिंह कस्वां दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8850 मीटर) को करीब दो वर्ष पूर्व फतह कर चुके हैं। वे छह बहनों में सबसे छोटे हैं और तीन भाइयों में सबसे बड़े हैं। रामसिंह के दो बच्चे हैं। कस्वां पैराकमांडो रेजिमेंट में अभी हवलदार के पद पर कार्यरत हैं और जम्मू कश्मीर में पोस्टिंग है।
