PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रामदेव आश्रम के महंत ओर देवस्थान बोर्ड के मेंबर संत भजनाराम महाराजजी पहुंचे राहुल कंसारा के सामाजिक कार्यक्रम में। जहा संत भजनाराम महाराज का भकतो ने किया गाजो बाजो से किया भव्य स्वागत, रामदेव आश्रम के महंत ओर देवस्थान बोर्ड के मेंबर संत भजनाराम महाराजजी ने कहा कि राहुल हमेशा भगवान का भक्त बना हुआ है और इसकी आराधना और पूजा के कारण ही आज के इस कार्यक्रम में हमारा आना हुआ है साथ में विनोद सिंह प्रभु सिंह कैलाश कंसारा ओर बहुत से सम्मानित व्यक्ति राज नेता स्थानीय लोग समाज बन्धु हुए सम्मिलित