PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही आगवाड़ी मे एक परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम चलाई गई। सोशल मीडिया को परिवार के सदस्यों ने धन्यवाद दिया। जयपुर से राम सिंह चंदोली राजपूत सभा अध्यक्ष, गजेंद्र सिंह संयुक्त कर्मचारी महासभा अध्यक्ष, धीर सिंह शेखावत संघठन मंत्री जयपुर, राजपूत सेवा समिति से सुरेंद्र सिंह दादिया ने आंगवाड़ी पहुंचकर फूल कंवर को 1 लाख रुपए का चेक दिया। 5100 रुपए डॉ. जीएस तंवर ने परिवार को आर्थिक सहयोग दिया।
3100 रुपए राजवीर सिंह जोबनेर ने दिए। फूलकंवर ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है। परिवार में मेरे साथ चार पोती-पोते रहते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बड़ी पोती पलक कंवर को दसवीं की पढ़ाई करने के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। मेरा पुत्र भवानी सिंह ट्रक ड्राइवर था। अप्रैल 2023 मे मृत्यु हो गई। पुत्रवधू कमलेश कंवर की दिसंबर 2019 में मृत्यु हो गई थी।