PALI SIROHI ONLINE
सिरोही। सिरोही के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल गरासिया पुत्र रेशमा राम जोधावत निवासी पनेतरा तहसील बाली जिला पाली के छात्र का सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र में स्थित बी आर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज भवन के नीचे शव मिला शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस डीएसपी पुष्पेंद्र वर्मा, पालड़ी एम पुलिस जाता वह प्रिंसिपल डॉ सरवन कुमार मीणा व मेडिकल कॉलेज के छात्र जिला अस्पताल पहुंचे। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल गरासिया पुत्र रेशमा राम जोधावत निवासी पनेतरा तहसील बाली जिला पाली की मौत भवन से गिरने से हुई या सुसाइट किया या अन्य घटना यह पुलिस जांच में साफ हो पायेगा।
एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल गरासिया पुत्र रेशमा राम जोधावत निवासी पनेतरा तहसील बाली जिला पाली की मौत की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने राहुल गरासिया की मौत पर दुःख जताते हुए सिरोही के पुलिस और चिकित्सा अधिकारियों से वार्ता कर घटना की जानकारी ली और पीड़ित परिवार को हर सभव सहयोग करने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि राहुल गरासिया देर रात तक अन्य साथी स्टूडेंट के साथ तीसरी मंजिल पर उसके कमरे में पढ़ाई कर रहा था जिसके बाद वह दोस्तों को सोने की बात कह कर कमरे से निकल गया था। सुबह 7:00 बजे के करीब उसे अन्य साथियों ने नीचे गिरा देखा तो उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
स्टूडेंट का जैकेट व चप्पल छठी मंजिल पर मिले हैं वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्सरी भिजवाया वही खबर लिखे जाने तक परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी थी। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने की जांच शुरू कर दी है।