PALI SIROHI ONLINE
सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के बी आर अंबेडकर मेडिकल कॉलेज भवन से गिरकर एमबीबीएस के सेकंड ईयर छात्र राहुल पुत्र रेशमा राम जाति गरासिया निवासी पनेतरा पुलिस थाना क्षेत्र नाना तहसील बाली जिला पाली के मौत के मामले में नया मोड़ आया।
गरासिया समाज विकास सेवा समिति जिला पाली के अध्यक्ष उसमा राम गरासिया व उपाध्यक्ष रणजीत कुमार व पूर्व बाली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामपुरा सरपंच आदिवासी नेता कैलाश गरासिया , कुंडाल सरपंच पिंटु गरासिया,संगठन मंत्री छगनलाल गरासिया सचिव सखाराम गरासिया उप सचिव चंपालाल गरासिया कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार प्रचार मंत्री चंपालाल व भानाराम गरासिया मीडिया प्रभारी अर्जुन कुमार मोरी व माधुराम गरासिया सदस्य सुरेश कुमार कालूराम अंबाराम प्रभु राम ममता देवी हंसा राम बाबू सिंह मंजू देवी प्रथाराम मंगलाराम नेनु देवी, रेशमाराम (मृतक के पिता), उष्माराम जिला अध्यक्ष गरासिया समाज पाली, सकाराम बेड़ा, सरपंच कैलाश गरासिया रामपुरा, थावराराम कलदरी, वीराराम आमली, प्रभुराम लौटाणा, कमलेश कुमार भारला, रणसाराम एडवोकेट, लालाराम नागपुरा, महेन्द्र प्रताप भीमाना, कुरेश कुमार मालप, महेन्द्र कुमार केर, सरपंच पिन्टु राम कुंडाल मोहनलाल बेरड़ी, कालुराम का काकराडी, चतराराम बेरड़ी, शिवप्रकाश मुरी, मांगीलाल गोरिया रतनलाल नागपुरा, घासीलाल भीमाणा, भीखाराम भीमाणा, तुम्बाराम कोयलवाव, रमेश कोयलवात, तुलसाराम भीमाना दाराराम कोयलवात, बाबुराम कोयलवाब, कालाराम कोयलवाव, शिवलाल कोयतवाव, नरेश कुमार, कुण्डाल्, मोहन ताल कुण्डात, कालुराम कुण्डात लालाराम गोरिया, धनाराम कुण्डाल, किशोर कुमार बेडा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी नेताओं जनप्रतिनिधियों और समाज बंधुओ ने सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक से को ज्ञापन देकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने और उच्च अधिकारियों से निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की पड़े ज्ञापन में क्या-क्या लिखा।
ज्ञापन में लिखा कि हत्या का मुकदमा दर्ज करवाने के आदेश कर उच्चाधिकारी से निष्पक्ष जाँच करवाने एवं दोषीयो के विरुद्ध कार्यवाही करवाजे बावत
पुलिस अधीक्षक सिरोही को दिया ज्ञापन
उपरोक्त विषयान्तर्गत समस्त गरासिया समाज जिला पाली सिरोही एवं उदयपुर के समाज बन्धु का आप से निवेदन है कि हम आदिवासी समुदाय के लोग है जो सालो से खेती एव मजदुरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है एवं हमारा समाज काफी पिछडा हुआ है इसके बावजुद हमारे समाज के रेशमाराम पुत्र छोगाराम जाति गरासीया निवासी गोरीया पणेतरा पुलिस थाना नाना जिला पाली ने काफी मेहनत एवं कष्ट देखकर अपने पुत्र राहुल कुमार को अच्छा पढाया लिखाया जिसका डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर मेडीकल कॉलेज, आम्बेश्वर जिला सिरोही मे एमबीबीएस मे प्रवेश करवाया जो द्वितीय वर्ष का अध्यनरत छात्र था। जो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी से पीडित रहा है जिसमे केंसर की बीमारी पर भी अपने आत्मबल पर जीत हासिल की थी।
यह कि दिनांक 03.12.2024 को सुबह 7.30 बजे रेशमाराम को सूचना मिली की उसका पुत्र राहुल कुमार की दुर्घटना हो गयी है एवं रास्ते में फोन आया कि उसे हम अस्पताल लेकर जा रहे है एवं सिरोही पहुंचने पर बताया कि छत के उपर से गिरने से उसके शरीर पर गंभीर चोट कारित होकर मृत्यू हो गई है। जिस पर रेशमाराम अपने परिवारजन के साथ हॉस्पीटल गया जहां पर राहुल कुमार की लाश थी एवं उसके शरीर पाँव एवं शरीर के अन्य भागों पर चोट के निशान थे। उसके बाद रेशमाराम एवं उसके परिवारजन मौके पर गए एवं यहा पर जाकर देखा तो छत से जमीन पर गिरने पर जो खुन निकलना चाहिये था वो खुन जमीन पर नही था एवं कॉलेज के द्वारा अपने बयानो मे कथन किया है कि राहुल कुमार का पेपर खराब होने से वो तनाव में था जब कि ऐसी कोई बात नही रही है क्योकि राहुलकुमार सोगवार की रात को कॉलेज के प्रिसिपल श्रवण कुमार मीणा के जन्मदिन में शामिल हुआ है एवं देर रात तक अपने दोस्तो के साथ रहा है।
यह कि राहुल कुमार के छत पर जेकेट, मोबाईल एवं जुते मिलने का बताया गया है अगर राहुलकुमार को आत्महत्या करनी होती तो वो जेकेट, मोबोईल एवं जुते निकालकर छत से नही कूदता यह तथ्य भी आत्महत्या नही होकर हत्या की तरफ इशारा करते है। राहुल कुमार एक प्रतिभाशाली लडका था एवं उसका आत्मबल काफी मजबुत था आत्महत्त्या उसके द्वारा करनी मानने योग्य नही है। छज्जे की साईज अनुमानित 2 फीट होगी और छत से अगर कोई व्यक्ति कूदता तो वो आगे की तरफ छलांग लगाता है जिससे छज्जे के उपर गिरने का प्रश्न ही पैदा नही होता है अगर कोई किसी को मारकर फेकता है तो वो पास मे गिर सकता है जिससे उसके शरीर पर चोटे आ सकती है इससे भी हमे सन्देह हो रहा है कि राहुल कुमार के साथ मे अवश्य ही कोई किसी के द्वारा अनहोनी घटना कारित की है इसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण बिन्दु है जिन पर जॉच की जानी आवश्यक है जो अनुसंधान अधिकारी के द्वारा जॉच करने पर उनको अवगत करवाया जायेगा ।
अतः श्री मान से निवेदन है कि राहुल कुमार का जो मुकदमा मर्ग संख्या 35 दिनांक 03.12.2024 मे दर्ज किया गया है उसको हत्या मे दर्ज करने के आदेश पुलिस थाना पालडी एम को प्रदान करावे एवं उक्त सम्पूर्ण प्रकरण की जॉच किसी उच्चाधिकारी से करवाई जावे जिससे निष्पक्ष जाँच होकर दोषीयो को सजा मिल सके ।