PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में प्रजापति कुंभकार धर्मशाला में वर्ष 2024-25 के लिए प्रजापति समाज की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस अवसर पर आयोजित चुनाव में दिनेश कुमार को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां श्री यादे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। चुनाव प्रक्रिया का संचालन चुनाव अधिकारी शंकर लाल, प्रेमाराम और चंपालाल ने किया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण लाल, किशन लाल, थानाराम, कृष्णा राम तथा समाजसेवी प्रकाश प्रजापति सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से दिनेश कुमार को जिलाध्यक्ष, भंवर को जिला सचिव और प्रेमाराम को जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार का समाजबंधुओं ने माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान आरएएस परीक्षा में जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त कर समाज और जिले का नाम रोशन करने वाले जयेश प्रजापत और कामिनी प्रजापत का भी सम्मान किया गया। जिले की पांचों तहसीलों के तहसील अध्यक्षों और बड़ी संख्या में उपस्थित समाजबंधुओं ने दोनों प्रतिभाओं का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में कामिनी प्रजापत ने समाज में बेटियों की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवारों में रोशनी आती है। वहीं जयेश प्रजापत ने कहा कि संघर्ष करने वाला व्यक्ति कभी असफल नहीं होता। समाजसेवी प्रकाश प्रजापति ने समाज की एकजुटता और सहयोग भावना को मजबूत बनाए रखने का संदेश दिया।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष दिनेश प्रजापत ने समाज में शिक्षा और राजनीति दोनों क्षेत्रों में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता बताई। उन्होंने आगामी पंचायत राज चुनावों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने और जनवरी-फरवरी में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह आयोजित करने की घोषणा की।
