PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-एसपी अनिल कुमार ने बुधवार देर रात को 30 पुलिसकर्मियों के तबादले किए। इस आदेश में 11 इंस्पेक्टर और 19 सब इंस्पेक्टर को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई। पद स्थापन की प्रतीक्षा में रहे दर्शनसिंह को पिंडवाड़ा और घनश्याम सिंह को सिरोही सदर थाने की कमान सौंपी है। सिरोही कोतवाली सीआई कैलाशदान को साइबर पुलिस थाना सिरोही और दलपत सिंह को कोतवाली सिरोही लगाया है। सीताराम को रीको आबूरोड से रेवदर थाने का थानाधिकारी बनाया गया। राजेश पंचाल को पुलिस लाइन में आरआई और अचलदान को सिरोही कार्यालय में तैनात किया है। इसी के साथ 19 सब इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों के भी तबादले किए गए। इनमें मनीष सोनी को पुलिस लाइन सिरोही, निर्मल कुमार को पुलिस थाना कोतवाली, सरिता विश्नोई को अनादरा, भगवानसिंह को लाइन सिरोही, शशिकला को शिवगंज, राजेंद्र सिंह को मौरस, प्रेमसिंह को कैलाशनगर, भागचंद वर्मा को पुलिस लाइन सिरोही, प्रभुराम को पुलिस लाइन पिंडवाड़ा, कानाराम को कैलाश नगर से जावाल
जितेंद्र सिंह को थानाधिकारी रोहिड़ा से बरलूट, गोपाललाल को पुलिस थाना बरलूट से पुलिस थाना कोतवाली, भैरूसिंह को पुलिस थाना कोतवाली से पुलिस लाइन सिरोही, चुत्रीलाल को पुलिस थाना कोतवाली से एएचटीयू कार्यालय सिरोही व भारूराम को पुलिस चौकी जावाल से पुलिस थाना शिवगंज में लगाया है।
आबू सर्किल के चारों थानाधिकारी बदले
एसपी ने आबूरोड सदर में दर्शन सिंह, रीको में लक्ष्मण सिंह और आबूरोड शहर में हरचंद देवासी, आबू पर्वत यानी माउंटआबू में प्रदीप डांगा को लगाया गया है। रीको थानाधिकारी सीताराम पंवार को रीको से रेवदर लगाया है। सब इंस्पेक्टर में शहर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर माया पंडित को रोहिड़ा थानाधिकारी, भगवानराम को आबूरोड शहर, भवानी सिंह को आबूरोड सदर लगाया है। आबूरोड सदर में तैनात सब इंस्पेक्टर सहदेव भाटी को जोधपुर आयुक्तालय भेजा गया है। उधर, आबकारी आयुक्त ने आबूरोड में निरीक्षक के पद लगे रविंद्र प्रताप सिंह को बाड़मेर लगाया गया है। बाड़मेर से भंवर लाल को बत्त आबूरोड आबकारी निरीक्षक के पद पर लगाया है।