PALI SIROHI ONLINE
युसुफ मेमन
सिरोही-डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया कि आज दिनांक 21.10.2025 को पुलिस लाईन सिरोही में प्रातः पुलिस के अमर शहीदों की स्मृति में “पुलिस शहीद दिवस” का आयोजन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वर्ष 2024-25 में शहीद हुए पुलिस शहीदों के नामों का वाचन किया गया है। तत्पश्चात् अपने कर्तव्यों की पालना करते हुए प्राणों की आहुती देने वाले पुलिस शहीदों को सलामी दी जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात् पुलिस शहीद दिवस के उपलक्ष में पुलिस लाईन सिरोही में वृक्षारोपण कर पुलिसकर्मियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।
इस दौरान किशोरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW सिरोही, मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही, पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज, दिनेश कुमार उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल सिरोही, दलपतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही, घनश्यामसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर, दर्शनसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर, राजेश पाचांल नि.पु. संचित निरीक्षक पुलिस लाईन सिरोही व कैलाशदान नि.पु. अपराध शाखा सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं सेवानिवृत पुलिसकर्मी उपस्थित रहें।
