
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले के कालंद्री थाना क्षेत्र के नवारा गांव में व्यक्ति की दवा की जगह विषाक्त पदार्थ पीने से मौत हो गई। व्यक्ति कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। दवा की जगह विषाक्त पदार्थ पीने से उनकी हालत बिगड़ गई।
कपूराराम बीमार होने के कारण दवाई खा रहा था। उसने भूल से दवाई की जगह विषाक्त पदार्थ पी लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे कालंद्री के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सिरोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सिरोही ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर दोपहर 12 बजे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्चुरी में रखवाया। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


