
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पिंडवाड़ा तहसील के एक पुलिस थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। पहले मामले में 8 वर्षीय बच्ची के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म किया। घटना उस समय हुई, जब बच्ची अपने छोटे भाई-बहनों के साथ घर पर थी और मां मजदूरी पर गई थी।
घर पर मौजूद बच्चों को आरोपी पिता ने धमकाकर बाहर भेज दिया। शाम को जब मां घर लौटी, तो बच्ची की हालत देखकर और कपड़ों पर खून के निशान देखकर उसने पूछताछ की। इसके बाद थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
दूसरे मामले में उदयपुर जिले की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ। पिंडवाड़ा तहसील में रहने के दौरान एक युवक ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म किया। तीसरे मामले में एक अधिकारी के यहां काम करने वाले व्यक्ति की पत्नी से दुष्कर्म किया गया।
जांच अधिकारी इंस्पेक्टर भवानी सिंह के अनुसार 8 साल की बच्ची की मेडिकल जांच सोमवार को कराई गई। अन्य दो पीड़िताओं की मेडिकल जांच मंगलवार को हुई। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।


