PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र में ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन पार कर रहे युवक को एक वाहन ने कुचल दिया। सिर कुचलने से युवक मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पालड़ी एम पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस शव की पहचान के प्रयास कर रही है
पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि रात मंगलवार रात करीब 12:30 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली थाने से करीब चार किलोमीटर दूर शिवगंज से पालड़ी एम आने वाले रास्ते पर स्थित लक्ष्मी होटल के सामने सड़क पार करते समय की कोई युवक किसी वाहन की चपेट में आ गया। हादसे से युवक का सिर बुरी तरह से कुचल गया है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
सूचना मिलती ही पालड़ी एम थाना अधिकारी हुकुम सिंह दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना करने के साथ ही घटनास्थल से फरार वाहन की तलाश के लिए नाकाबंदी शुरू करवाई।
थानाधिकारी ने बताया इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की भी मदद लेने का प्रयास किया जा रहा है। युवक की पहचान के प्रयास तेजी से किया जा रहे हैं ताकि उसके परिजनों को सूचना देखकर मौके पर बुलवाया जा सके। शव को पालड़ी एम सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।