PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-उदयपुर-पालनपुर फोरलेन स्थित स्वरूपगंज थाना क्षेत्र के महारानी पेट्रोल के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक महिला सहित दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को स्वरूपगंज के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद सिरोही के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया नागपुर निवासी पवनी पत्नी मेवाराम और टीला राम पुत्र धनाराम बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे।
महारानी पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर टोल प्लाजा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज देते हुए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उनका इलाज शुरू किया, लेकिन दोनों की हालत चिंताजनक होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हे सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
हादसे की सूचना पर स्वरूपगंज पुलिस पहले घटनास्थल और वहां से सरकारी अस्पताल पहुंची और घटना की सूचना देकर परिजनों को अस्पताल बुलवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक सड़क से हटवाकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।