PALI SIROHI ONLINEराजस्थान के सिरोही जिले के अजारी मैं विश्व प्रसिद्ध शिक्षा व संगीत की देवी मां सरस्वती माता जी अजारी के दरबार में राष्ट्रीय पक्षी मोर उद्यान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी हीरा बा की याद में राष्ट्रीय पक्षी मोर उधान बनाने के लिए स्थानीय लोग कई वर्षों से संघर्षित है इसको लेकर राष्ट्रपति से लेकर जिला प्रदेश स्तर तक कई वर्षों से पशु प्रेमी संघर्षशील है परंतु कोई कार्यवाही न होने से अब स्थानीय लोगों ने राजस्थान में पक्षी मोर उद्यान अजारी गांव जिला सिरोही में बनाने की मांग को लेकर आज अजारी पंचायत जनसुनवाई कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए और उनके नाम से दिए गए ज्ञापनों के प्रति सरपंच को प्रेषित कीसिरोही जिले के अजारी ग्राम पंचायत क्षेत्र में पक्षी मोर उद्यान के लिए पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में सुनवाई अधिकारी व सरपंच लीला देवी देवासी पंचायत समिति सदस्य रंभा देवी माली व खुशवंत सिंह चौहान राष्ट्रीय मोर जीव संरक्षक ने पत्र देकर मोर उद्यान बनवाने का आग्रह कियागौरतलब है कि ज्ञापन में स्थानीय विधायक समाराम गरासिया द्वारा भी मोर उद्यान के लिए किए गए प्रयासों कोशिशें ज्ञापनों को भी अवगत करवाया गया