PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा प्रकरण सम्पति संबंधी अपराध का होने से अज्ञात अभियुक्तों को नामजद कर अतिशीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित करने पर श्री देवाराम चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी, वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में कमलसिंह उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज के निर्देशन में थाने से टीम का गठन किया किया गया। टीम द्वारा सम्पति संबंधो अपराधो में चालान शुदा मुलजिमानों से पुछताछ की जाकर मुलजिम हरिश पुत्र हीराराम जाति गरासिया उम्र 19 साल निवासी घवली नेरी साजा बस्ती लौटाणा पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही को दस्तयाब कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो मुलजिम ने अपने साथी के साथ उक्त घटना करना स्वीकार किया। जिस पर मुलजिम को बाद पुछताछ के गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से चोरी किया गया माल मशरूका बरामद किया गया। मुल्जिम से अन्य चोरी के बारे पुछताछ की जा रही है।
घटना विवरणः प्रार्थी ने प्रकरण दर्ज करवाया कि दिनांक 26.07.2024 को मेरा भाई रात करीब 8.30 बजे के आसपास अपनी मोटरसाईकिल लेकर बनास से अपने घर पेशुआ जा रहा था जैसे ही मेरा भाई पेशुआ नदी से आगे पीपल के पेड के पास एनीकट तक पहुंचा ही था की वहां से पहले से दो अज्ञात व्यक्ति अपनी मोटरसाईकील से मेरे भाई की मोटरसाईकिल के आगे आकर जानबुझकर रूकवाने की कोशिश की जिससे मेरा भाई मोटसाईकिल सहित नीचे गिर गया। जिससे मेरे भाई के हाथ, पैर व कमर में चोटे आई। तथा मेरे भाई के निचे गिरते ही मोबाईल व पर्स रोड पर गिरने से उक्त अज्ञात व्यक्ति पर्स व मोबाईल ले लिये। जिस पर मेरे भाई द्वारा मोबाईल व पर्स वापिस मांगे तो मेरे भाई को वापस नही देकर डराकर मोबाईल व पर्स लेकर अन्य गाडी को आता देख दोनों अपनी मोटरसाईकिल लेकर मौके से चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर अपराध संख्या 233 दिनांक 08.08.2024 धारा 307 बीएनएस पुलिस थाना सरूपगंज में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तः- हरिश पुत्र हीराराम जाति गरासिया उम्र 19 साल निवासी धवली नेरी साजा बस्ती लौटाणा पुलिस थाना सरूपगंज जिला सिरोही
पुलिस टीमः-
कमलसिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना सरूपगंज।
लक्ष्मणराम हैडकानि. 444. पुलिस थाना सरूपगंज।
छगनलाल कानि. 806, पुलिस थाना सरूपगंज।
ओमप्रकाष कानि. 292, पुलिस थाना सरूपगंज।
मुकेश कुमार कानि. 680, पुलिस थाना सरूपगंज।