PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिला मुख्यालय स्थित पशुपालन विभाग के मुख्य कार्यालय में बुधवार रात चोरी की वारदात हुई। चोरों ने कार्यालय में लगे करीब 15 ताले तोड़कर लाखों रुपए की दवाइयां चोरी कर लीं। कार्यालय में न तो कोई सीसीटीवी कैमरा लगा है और न ही कोई चौकीदार तैनात है।
घटना का पता गुरुवार सुबह तब चला जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। कार्यालय के कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान तितर-बितर पड़ा था। सूचना मिलते ही विभाग के डिप्टी डायरेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और सदर पुलिस को सूचित किया। चोरों ने न केवल दवाइयां चुराईं, बल्कि कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी बिखेर दिए। कंप्यूटर के पास रखी कागजों की एक रिम भी चोरी कर ले गए, जिसे बाद में सड़क पर बिखरा हुआ पाया गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के क्षेत्र में चोरों की तलाश शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारी चोरी हुए सामान की सूची तैयार कर पुलिस को सौंपेंगे।
