PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू शहर में स्थित गुरु शिखर की पार्किंग में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एक कार पार्किंग करते समय बेकाबू हो गई। कार ने रिवर्स आकर एक स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवर दो महिला टूरिस्ट को गंभीर चोट लगी। जिन्हें इलाज के लिए ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलने पर देलवाड़ा चौकी के प्रभारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
देलवाड़ा चौकी के प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से आई एक कार माउंट गुरुशिखर पर स्थित पार्किंग के लिए चढ़ाई पर चढ़ने दौरान बेकाबू हो गई और रिवर्स आकर एक स्कूटी के ऊपर चढ़ गई। हादसे में मुंबई निवासी स्कूटी सवार दो महिला टूरिस्ट प्राची और अर्पी घायल हो गईं। उनके हाथ और सिर में चोट लगी। दोनों घायलों को इलाज के लिए ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया गया।
हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। कार को माउंट आबू पुलिस थाने में जब्त कर रखवाया गया है। अभी तक किसी भी तरह की पुलिस को लिखित में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।