PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा चलाये जा रहे वांछित आरोपियों की धरपकड अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भवानी सिंह इन्दा, वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन मे हुकम सिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम मय टीम द्वारा बारेवडा रोड पर जीप को बोलेरो केम्पर गाडियो से आगे व पीछे से टक्कर मारकर जीप में सवार व्यक्तियों को लोहे के पाईपो व लाठियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने के आरोपियों में से एक आरोपी महेन्द्र सिंह पुत्र सोहनसिंह जाति राजपूत निवासी डेण्डा पु.था. गुडाएन्दला जिला पाली को गिरफ्तार किया गया तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
घटना विवरणः मानसिह पुत्र मुलसिह जाति राजपूत उम्र 57 साल पेशा नौकरी निवासी सगालिया पुलिस थाना पालडी एम जिला सिरोही ने पर्चा बयान किया कि दिनांक 19.07.2024 को को एससी एसटी कोर्ट सिरोही पेशी होने से मेरी जीप में आरएसएन 951 को लेकर मैं, मेरा पुत्र गोविन्द सिंह, नरेन्द्रसिह तथा सुरेन्द्रसिह पुत्र थानसिंह जाति राजपूत निवासी सगालिया गाडी में बैठकर सिरोही जा रहे थे। बारेवडा पहुंचा तो तेजसिह निवासी बारेवडा ने गाडी रूकवाने का ईशारा किया तथा कहा की पालडी गांव तक लेकर जाओ। तब तेजसिंह को गाडी मे बैठाकर जीप में पालडी की तरफ जा रहे थे, तब समय करीब 10-11 बजे सामने पालडी एम की तरफ से एक बालेरो केम्पर कथई रंग की, जिसमे 7-8 व्यक्ति थे। मेरी गाड़ी के सामने से टक्कर मारी तथा एक गाडी बोलेरो केम्पर पीछे से बारेवडा की तरफ से आयी, जिसने गाडी के पीछे से टक्कर मारी। जिसमे 7-8 व्यक्ति सवार थे। फिर उक्त दोनो गाडियों में से 15-16 व्यक्ति थे, जिसमे जितेन्द्रसिह राजपूत निवासी सगालिया व गजेन्द्रसिह निवासी सगालिया दोनो भाईयो को ही पहचाना था बाकी व्यक्तियों को मै नहीं पहचान सका। उनके मुंह पर कपडे बांधे हुए थे। उक्त सभी ने मुझे व गोविन्द सिंह, नरेन्द्रसिंह, सुरेन्द्रसिह, तेजसिंह को जान से मारने की नियत से लाठी व लोहे के पाईपो से मारपीट की वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
महेन्द्र सिंह पुत्र सोहनसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी डेण्डा पु.था. गुडाएन्दला जिला पाली।
पुलिस टीमः-
1. हुकमसिंह उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम।
2. मोहनदास स.उ.नि.पु. पुलिस थाना पालडी एम।
3. जितेन्द्रसिह कानि. नं. 395 पुलिस थाना पालडी एम।
4. दौलत सिंह कानि. नं. 98 पुलिस थाना पालडी एम।
5. गणपत कानि. नं. 321 पुलिस थाना पालडी एम।