PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र गांव बड़ा बेरा समाज के पंचों समेत 15 जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस थाना पालड़ी एम थाना प्रभारी अधिकारी हुकम सिंह भाटी ने बताया कि परिवादी बड़ा बेरा निवासी रूपाराम पुत्र जेठाराम देवासी ने रिपोर्ट दर्ज करवाकर बताया कि वह परिवार सहित गांव बड़ा बेरा में रहता है। घर के पास ही एक प्लॉट को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है। समाज के लोग व पंच राजीनामा करने और पैसे देने को लेकर दबाव बना रहे थे। गत 10 दिसंबर को समाज के सभी पंचों की बागसीन में बैठक होने पर उन्हें भी वहां बुलाया और समाज के पंचों व लोगों ने उन्हें समाज से बहिष्कृत करने दिया और हुक्का पानी बंद कर दिया।
मामले में दर्ज रिपोर्ट में पुलिस ने समाज के उतरा भागली निवासी पेकिया पुत्र नवाजी, बारेवड़ा निवासी विरका भोपा पुत्र हकमाजी, भेव निवासी रतिया पुत्र पाताजी, पालड़ी एम निवासी दलिया पुत्र सादलाजी, बारेवड़ा निवासी नविया पुत्र जगाजी, रूखाड़ा निवासी भलीया पुत्र गणेशजी, बारेवड़ा निवासी जगमालाराम पुत्र जीपाजी, बड़ावेरा निवासी गजिया पुत्र ओबाजी, पालड़ी एम निवासी मोतीया पुत्र दलाजी, बड़ावेरा निवासी सोपा पुत्र गोवाजी, पालड़ी एम निवासी गणेशा पुत्र दलाजी, पालड़ी एम निवासी सतरा पुत्र सादलाजी, पालड़ी एम निवासी भीखाराम पुत्र दलाजी, उतरा भागली निवासी भीखा पुत्र सरूपा, पालड़ी एम निवासी काला पुत्र रावताजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
आरोप-पंचों को पहले 80 हजार रुपए दे चुका हूं
परिवादी रूपाराम ने बताया कि गांव में उनके घर के पास प्लॉट है। इसका मामला कोर्ट में चल रहा है। मामले को लेकर पंच और समाज के लोग राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे। पंचों ने राजीनामा करने के साथ 3 से 4 लाख रुपए मांगे। पूर्व में 80 हजार रुपए पंचों को दे चुका हूं। बागसीन में हुई बैठक में पंचों ने समाज के दखल कर दिया। पालड़ी टीएम थाने में पंचों व समाज के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।