PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला रेलवे अंडरपास रोड के पास IOC के तेल की पाइपलाइन तीन जगह से लीक हो गई। जिससे तेल बाहर निकलते ही वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कंपनी के अधिकारी कर्मचारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुजेला रेलवे अंडरपास रोड के पास तेल पाइपलाइन लीक हो गई। जिसके चलते तेल बाहर फैलना शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलते ही IOC कंपनी के कर्मचारी-अधिकारी और अन्य स्टाफ मौके पर पहुंचा। इधर घटना की सूचना मिलते ही रोहिड़ा थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि 15 दिन पहले विभाग की ओर से जेसीबी से सफाई की गई थी। अब दोबारा से जेसीबी की मदद से खोदने के बाद पता चलेगा कि तेल कहां-कहां से लीक है और किस कारण से लीक हुआ है। मौके पर पहुंचे अधिकारी और कर्मचारियों ने दो जेसीबी की मदद से वहां पर फैला हुआ कचरा हटाया और गड्डों को खोदने के बाद पाइपलाइन की जांच शुरू की है। प्रथम दृष्टया करीब 3 जगह से पाइपलाइन लीक होने का मामला सामने आया है, लेकिन पूरी जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि पाइपलाइन कहां-कहां से लीक है। इसके साथ ही पाइपलाइन लीकेज के कारणों का पता चल सकेगा।