PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-राजस्थान के सिरोही-जालौर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिरोही सदर थाना क्षेत्र के पाड़ीव वरली मोड़ पर कार ने एक ऑटो रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पलट गया।
घटना में उड़ निवासी रतना राम (पिता), उनकी पत्नी लूंगी देवी, पुत्रवधू शांति देवी और पुत्र रमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से एक महिला की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। रमेश कुमार, जो ऑटो का चालक था, ने बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ पाड़ीव में अपने नाना के घर जा रहा था, जब यह हादसा हुआ।
राहगीरों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सिरोही जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही सदर थाने के हेड कांस्टेबल खीमसिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है और कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है।