PALI SIROHI ONLINE
सिरोही -राज्य मंत्री ओटाराम देवासी शनिवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने सर्किट हाउस में आमजन की समस्याओं सुनी और कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, हादसों की रोकथाम के लिए स्पीड ब्रेकर लगवाने, स्कूटी दिलवाने, राजस्व ग्राम बनाने, सड़क की मरम्मत करवाने, रास्ता खुलवाने सहित विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं प्राप्त हुई। जिस पर राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का तुरंत समाधान करें।
राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने प्रत्येक पात्र को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के समाधान के साथ ही जनकल्याण और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने इस दौरान आमजन की समस्याओं को सुन इनके बारे में संबंधित अधिकारियों को समाधान करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। देवासी ने आमजन की समस्याओं को सुनते हुए विश्वास दिलाया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस दौरान भूपेंद्र देवासी, रोहित खत्री, नारायण देवासी, जब्बर सिंह, गोविंद माली, महेन्द्र माली, दिनेश वैष्णव, विक्रम सिंह, लोकेश खंडेलवाल, हेमलता पुरोहित, रमजान खान, जीतू खत्री, प्रवीण राठौड़, बाबूसिंह, नैनसिंह राजपुरोहित, मगन मीणा, अमराराम प्रजापत, अनिल प्रजापत, प्रथम खत्री, सिद्धार्थ देवासी, जीतू गर्ग, गीता पुरोहित, कैलाश मेघवाल और शैतान सिंह सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।