
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- राजस्थान में नवरात्रि के दौरान मांस बिक्री पर रोक लगाने की मांग उठी है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर यह मांग की है। उन्होंने लिखा कि धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह जरूरी है।
देवासी ने कहा कि नवरात्रि शक्ति की उपासना का महत्वपूर्ण
पर्व है। हिंदू समाज इन 9 दिनों में उपवास रखकर श्रद्धापूर्वक त्योहार मनाता है। उन्होंने बताया कि भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार इस दिन से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। राज्य मंत्री ने पत्र में उल्लेख किया कि 8 अप्रैल को भगवान राम का जन्मोत्सव है। यह चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को मनाया जाता है। उन्होंने आग्रह किया कि इस दौरान पूरे राजस्थान में मांस की दुकानें न खुलें।
देवासी ने मुख्यमंत्री से हिंदू समाज की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करते हुए प्रदेश में मांस की दुकानों और बिक्री पर 9 दिनों का प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि इस दौरान जीव हत्या न हो और नवरात्रि पर्व की पवित्रता बनी रहे।


