
PALI SIROHI ONLINE
दिनेश राव गोल
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी 17 और 18 मई को भी रहेंगे सिरोही जिले के दौरे पर
विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण, कार्यों का निरीक्षण और जनसुनवाई का भी है कार्यक्रम, 17 मई को पंचायत समिति सिरोही की ग्राम पंचायत गोल, बरलूट, ऊड, पाडीव में विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास और लोकार्पण, वहीं 18 मई को सुबह 10 बजे मेरमाडवाडा, सिलदर, आमलारी व सनपुर गांव में, केन्द्र व राज्य सरकार के मद से हुए विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण, निरीक्षण और जनसुनवाई में लेंगे भाग।


