PALI SIROHI ONLINE
हड़मत सिंह पवार
सिरोही। पाली रेंज डीआईजी ओमप्रकाश आज रहे सिरोही दौरे पर, शराब तस्करी 2021-22 के दौरान कई मामलो पर गंभीरता से नहीं दिया गया था ध्यान, जिसके कारण बड़ी मछलियां नहीं आई पकड़ में, अब पुलिस के हाथ लगे पुख्ता सबूत, इन बड़ी मछलियों का पुलिस जल्द करेगी खुलासा, डीआईजी बोले शराब तस्करी में लिप्त करीब 17 बड़े वाहनों को भी किया ट्रेंस
आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पाली रेंज डीआईजी ओम प्रकाश ने जिले के सभी वृताधिकारियों के साथ की क्राइम बैठक, नए कानून बीएनएस के तहत पुराने आपराधिक मामलों का किया रिव्यू, चोरी नकबजनी लूट डकैती हत्या बलात्कार महिला अत्याचार शराब तस्करी और मादक पदार्थ तस्करी के मामले का किया रिव्यू, क्राइम बैठक के बाद डीआईजी मीडिया से हुए रू ब रू बोले 2021-22 के दौरान सिरोही जिला शराब तस्करी के मामले में रहा बदनाम, लेकिन उस दौरान के मामलो पर गंभीरता से नहीं दिया गया था ध्यान, जिसके कारण बड़ी मछलियां नहीं आई पकड़ में, बड़ी मछलियों ने हवाला के जरिए शराब तस्करी में लगाया था धन, जिसके पुख्ता सबूत आए हैं पुलिस के हाथ में, डीआईजी बोले हरियाणा पंजाब सहित कई प्रदेशों में है इनका नेटवर्क, डीजीपी ने अन्य प्रदेशों से तालमेल बिठाकर कई शराब तस्करी में लिप्त वाहनों को भी किया ट्रेंस।
वीडियो