
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-केंद्र सरकार ने राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रेल संपर्क बढ़ाने का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सोमवार को मारवाड़ बागरा (जालोर) से सिरोही होते हुए स्वरूपगंज तक 96 किलोमीटर नई रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को स्वीकृति दी गई है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सिरोही को रेल नेटवर्क से जोड़ने की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी हो रही है। नई रेलवे लाइन स्वरूपगंज से सिरोही, बरलूट, कालंद्री, रायपुरिया और सियाना होते हुए बागरा तक बिछाई जाएगी।
जालोर शहर वर्तमान में समदड़ी-भीलड़ी-गांधीधाम रेल मार्ग पर स्थित है। सिरोही जिला मुख्यालय दिल्ली-अजमेर-आबूरोड-अहमदाबाद मार्ग के निकट है। राजस्थान में रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर, नई लाइनें, दोहरीकरण, गेज परिवर्तन और विद्युतीकरण के कार्य तेजी से चल रहे हैं।


