PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन/खीमाराम मेवाडा
सिरोही-एनडीपीएस एक्ट के तहत एक वर्ष से फरार 2100 रूपये के ईनामी अभियुक्त को किया गिरफ्तार। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रोहिड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक वर्ष की अवधि से फरार एनडीपीएस एक्ट के तहत वाछिंत ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया।
घटना की पृष्ठभूमिः- दिनांक 20.01.2025 को दौराने नाकाबन्दी सरहद भूला रोड पर एक मोटरसाईकिल पर कुल 03 किलो 530 ग्राम गांजा परिवहन करते वक्त दो मुलिजमान अफरोज तथा कमलेश को गिरफ्तार किया गया था तथा मुख्य गाजां सप्लायर दोलाराम निवासी मांडवा को गिरफ्तार किया गया जा चुका था। आज दिनांक 23.12.2025 को घटना में गांजा खरीदने वाला शादत शेख पुत्र साबीर शेख जाति मुसलमान निवासी जनता नगर रामोल सुरती सोसायटी अहमदाबाद सीटी गुजरात को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की त्वरित रणनीति और टीम गठनः मामले की गंभीरता को देखते हुए किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवर लाल चौधरी वृत्ताधिकारी वृत पिण्डवाडा के सुपरविजन में थानाधिकारी अमराराम खोखर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। गिरफ्तारी गठित टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर सघन दबिश दी गई। पुलिस की सक्रियता और सटीक सूचना तंत्र के कारण घटना में गांजा का खरीददार जो लम्बे समय एक वर्ष से फरार होने से गठित टीम के द्वारा अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः-शादत शेख पुत्र साबीर शेख जाति मुसलमान निवासी जनता नगर रामोल सुरती सोसायटी अहमदाबाद सीटी गुजरात।
पुलिस टीमः-
1. अमराराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा।
2. रोहिताश हैड कानि. 353 पुलिस थाना रोहिडा।
3. बजरंगलाल कानि. 1017 पुलिस थाना रोहीडा।
4. रामलाल कानि. 920 पुलिस थाना रोहिडा।
5. अमन कुमार कानि. 934 पुलिस थाना रोहीडा।
6. कान्जी कुमार कानि. 876 पुलिस थाना रोहीडा।

