PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-कोतवाली थाना क्षेत्र में अनादरा रोड स्थित संभव एनर्जी के सामने वाली रोड पर रहने वाले एक परिवार में नशे में धूत होकर किसी ने 15 साल के नाबालिग बच्चे के सिर पर कुल्हाड़ी से गंभीर रूप से वार कर दिया, जिससे वह बेसुध होकर वहीं गिर पड़ा। परिजन उसे इलाज के लिए सिरोही ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। उसकी हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया, जिस पर परिजन उसे लेकर उदयपुर रवाना हो गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
कोतवाली थाने के सीआई कैलाश दान ने बताया कि गुरुवार रात को उन्हें सूचना मिली कि संभव एनर्जी के सामने वाली रोड पर रहने वाले एक परिवार में रात को शराब के नशे में धूत होकर किसी ने कुल्हाड़ी से विक्रम (15) पुत्र सुरेश पर किसी ने प्राण घातक हमला कर दिया। विक्रम के सिर में चोट लगने के कारण बेसुध हालत में है। परिजन इलाज के लिए उसे लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंच रहे हैं। घटना की सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल शेराराम को दल सहित घटनास्थल और वहां से ट्रॉमा सेंटर रवाना किया।
इस मामले में विक्रम की दादी ने बताया कि उसके पिता ने कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि उसके पिता का कहना है उनके परिवार में आए हुए किसी मेहमान ने उसके बच्चे पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक वार किया है। ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी हालत लगातार बिगड़ती देख हायर सेंटर रेफर किया। पुलिस और अस्पताल प्रशासन के समझाने पर परिजन उसे इलाज करवाने के लिए उदयपुर लेकर रवाना हो गए।
थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि विक्रम के होश में आने के बाद ही इस घटना की सत्यता के बारे में पता चल सकेगा, हालांकि इसके पिता को बुलवाकर पूछताछ की जा रही है। विक्रम के पिता सुरेश खुद एक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। इस मामले में अलग-अलग तरह से परिजनों से पूछताछ की जा रही है।