PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मोटरसाईकिल पर अवैध गांजा परिवहन करते दो मुल्जिम गिरफ्तार अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा एनडीपीएस एक्ट में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल वृताधिकारी पिण्डवाडा के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोङ के नेतृत्व में गठित टीम दिनांक 28.01.2025 को मोटरसाईकिल पर गांजा ले जाते हुए दो मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।
घटनाः दिनांक 28.01.2025 को अमरनाथ महादेव रोङ पर नाकाबंदी के दौरान दो व्यक्ति मोटरसाईकिल नम्बर RJ-27-BJ-1569 लेकर आये, जिनकी गतिविधी संदिग्ध होने पर मोटरसाईकिल को रोककर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ कर तलाशी ली गई तो मोटरसाईकिल पर दोनों व्यक्तियों के कब्जे में प्लास्टिक के कट्टे के अन्दर 02 किलो 55 ग्राम अवैध गांजा होना पाया गया है। इस पर मुल्जिम नुरियाराम उर्फ नरेश व गुलाब के कब्जे से अवैध गांजा व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर दोनों मुल्जिमों को गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तार मुल्जिमः –
1. नुरियाराम उर्फ नरेश पुत्र लाडूराम जाति गमेती उम्र 30 साल निवासी बीचलीफली उमरी पादर पुलिस थाना मांडवा जिला उदयपुर
2. गुलाब पुत्र रामा जाति गरासिया उम्र 29 साल निवासी टोसियावर फली उमरी पादर पुलिस थाना मांडवा जिला उदयपुर
पुलिस टीमः –
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोङ रीको
2. किशनलाल हैड कानि. न.82 पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. महेन्द्रसिंह कानि.न. 415 पुलिस थाना आबूरोङ रीको
4. दिलीपसिंह कानि. न.850 पुलिस थाना आबूरोड रीको
5. ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
6. मालदेव कानि. न.10 पुलिस थाना आबूरोड रीको
7. मुकेश कानि. न. 671 पुलिस थाना आबूरोड रीको

