PALI SIROHI ONLINE
सिरोही- अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा जिला सिरोही में दुपहिया वाहन चोरी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही एवं पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निर्देशन में सुरेश चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आज एक अभियुक्त को प्रोडक्शन वारण्ट पर उप कारागृह आबूरोड़ से गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान अभियुक्त द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल को अभियुक्त की इत्तलानुसार बरामद किया।
घटना विवरणः प्रार्थी अजय कुमार पुत्र भगवान दास जाति मेघवाल उम्र 39 वर्ष निवासी हिल व्यू होटल के पास माचगांव आबूपर्वत ने उपस्थित थाना होकर टाईप शुदा रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 07.09.2024 की रात्रि करीब 10 पीएम पर मैंने मेरी स्वयं की बाईक सीडी डिलक्स जिसके रजिस्ट्रेशन नं आर जे 38 एसडी 1829 घर के बाहर खड़ी की थी. अगले दिन दिनांक 08.09.2024 को सुबह 10:00 एएम पर घर के बाहर आकर देखी तो मेरी बाईक नहीं मिली जिस पर मैंने आस पड़ौस में तलाश की मगर कोई पता नहीं चला, मेरी मोटरसाईकिल को कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया है वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा संख्या 92 दिनांक 22.9.2024 धारा 303 (2) बीएनएस पुलिस थाना आबूपर्वत पर दर्ज कर अनुसंधान हैडकानि भागीरथ सिंह नं 706 द्वारा प्रारम्भ किया गया। पुलिस टीम द्वारा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा व्यक्तियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों से लगातार कड़ाई से पूछताछ की एवं मुखबीरी तंत्र से लगातार आसूचना प्राप्त करते हुए थाना पर दर्ज नकबजनी की घटना के मुकदमा संख्या 87/2024 में अभियुक्त दादीराम उर्फ दादीया को गिरफ्तार किया था जिसने पूछताछ के दौरान दिनांक 22.07.2024 को रात्रि में एयरफोर्स स्टेशन के पास, देलवाड़ा से एवं दिनांक 08.09. 2024 को रात्रि में माचगांव से मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया था। देलवाड़ा से चोरी की गई मोटरसाईकिल को अभियुक्त से दिनांक 21.09.2024 को बरामद की गई थी।आज पुनः प्रोडक्शन वारण्ट पर अभियुक्त दादीराम उर्फ दादीया को उप कारागृह आबूरोड से गिरफ्तार कर माचगांव से अभियुक्त द्वारा चोरी की गई मोटरसाईकिल को अभियुक्त की इत्तलानुसार बरामद किया गया है। पिछले एक सप्ताह में पुलिस ने इसी अभियुक्त द्वारा चोरी की गई 2 मोटरसाईकिलों को अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया
गिरफ्तार अभियुक्तः- दादीराम उर्फ दादीया कुमार उर्फ राजू पुत्र बाबू राम जाति गमेती भील उम्र 30 वर्ष निवासी भूरी टेपरी टांकिया पोस्ट जायदरा पुलिस थाना रोहिडा, जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1 भागीरथ सिंह हैडकानि नं 706 अनुसंधान अधिकारी पुलिस थाना आबूपर्वत
2 बाबू सिंह कानि नं 330 पुलिस थाना आबूपर्वत ।
3 चन्द्र सिंह कानि नं 169 पुलिस थाना आबूपर्वत ।