PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/युशूफ मेमन
सिरोही-मोटरसाईकल चोरी के प्रकरण का खुलासा कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा संपति संबधित अपराधों के रोकथाम व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत किशोरसिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मनोज कुमार गुप्ता वृत्ताधिकारी वृत रेवदर के निकट सुपरविजन में प्रवीण कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 11.10.2025 की रात्रि में सरहद गांव मण्डार में कृषि कुंए से चोरी हुई मोटरसाईकल नंबर आरजे-24-एसजे-9603 के प्रकरण का खुलासा कर मोटरसाईकल चोरी की घटना करने वाले आरोपी दादीयाराम उर्फ राजु को गिरफ्तार किया जाकर चोरी हुई मोटरसाईकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरणः परिवादी दिनेशकुमार कलबी निवासी मण्डार ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 11.10.2025 की रात्रि के समय उसके कुए पर स्थित घर के आगे से उसकी मोटरसाईकल नंबर आरजे 24 एसजे 9603 को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की गई।
पुलिस कार्यवाहीः-उच्चाधिकारीयों के निर्देशानुसार प्रकरण की घटना को ट्रेस आउट करने हेतु अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर प्रकरण में चोरी हुई मोटरसाईकल व आरोपी की तलाश की गई। तलाश के दौरान संदिग्ध दादीयाराम उर्फ राजूराम निवासी भुरी टेपरी पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही को दस्तयाब किया जाकर गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी दादीयाराम उर्फ राजू द्वारा पुछताछ के दौरान मोटरसाईकल चोरी करने की बात स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी से अनुसंधान कर प्रकरण में चोरी हुई मोटरसाईकल को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः दादीयाराम उर्फ राजूराम पुत्र बाबू जाति गमेती भील उम्र 20 साल पैशा खेती निवासी मुरी टेपरी टाकिया पुलिस थाना रोहिडा जिला सिरोही।
कार्यवाही में पुलिस टीमः-
1. प्रवीणकुमार निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डार।
2. मोहनलाल सहायक उप निरीक्षक, पुलिस थाना मंडार।
3. कुलदीपसिह कानि, पुलिस थानामंडार।
4. हनुमान पुनियां कानि, पुलिस थाना मंडार।
5. हेमाराम कानि, पुलिस थाना मंडार
