
PALI SIROHI ONLINE
सीरोही-मोटरसाईकिल चोरी के दो प्रकरणों का खुलासा कर दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार डॉ प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा सम्पति सम्बन्धी प्रकरणों में आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया अति. पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में दलपतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली सिरोही के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कस्बा सिरोही मे हुई मोटरसाईकिल चोरियों का खुलासा किया गया।
प्रकरण प्रथमः प्रार्थी रवि कुमार निवासी वाघेला लाईन सिरोही ने रिपोर्ट पेश कि की अज्ञात अभियुक्त द्वारा मेरी बैंक पास खडी मोटरसाईकिल को चोरी कर लेकर गया है वगैरा प्रकरण संख्या 157/16.08.2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अज्ञात अभियुक्त व माल मशरूका मोटरसाईकिल की तलाश प्रारंभ कि गई।
प्रकरण द्वितीयः प्रार्थी विक्रमसिंह निवासी सार्दुलपुरा सिरोही ने रिपोर्ट पेश कि की अज्ञात अभियुक्त मेरे घर के बाहर खडी मेरी मोटरसाईकिल को चोरी कर लेकर गया वगैरा पर प्रकरण संख्या 158/16.08.2025 धारा 303 (2) बीएनएस मे दर्ज कर अज्ञात अभियुक्त व माल मशरूका मोटरसाईकिल की तलाश प्रारंभ कि गई।
दौराने तलाश थाना से अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर जिला सिरोही व जिला उदयपुर में विभिन्न जगहों से तकनीकी व अन्य साक्ष्य संकलन करते हुये प्रकरण का खुलासा किया जाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर दोनों प्रकरणों में चोरी गई मोटरसाईकिलो को बरामद किया गया। अन्य प्रकरणो में भी पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- प्रभूराम उर्फ प्रकाश पुत्र भगाराम जाति ग्रासिया उम्र 27 साल पैशा मजदुरी निवासी डगावरी कल्ला पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर।
- कालुराम उर्फ कालुराम पुत्र थावराराम जाति गरासिया उम्र 22 साल निवासी पाडलवाडा पुलिस थाना कोटडा जिला उदयपुर।
पुलिस टीमः-
- कसनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
- दिलीपसिंह कानि. 173 पुलिस थाना कोतवाली सिरोही।
- कुम्भाराम कानि. 343 थाना कोतवाली सिरोही।
- राजेन्द्रसिंह कानि. 526 थाना कोतवाली सिरोही