PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी के प्रकरणों का खुलासा कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में हंसाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर मय् जाब्ता के द्वारा प्रकरण सं. 146/24 धारा 305 (ए),331 (3) बीएनएस में दिनांक 09.11.2024 को घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की वारदात का खुलासा कर एक विधि से संघर्षरत बालक को संरक्षण में लिया गया।
घटना विवरणः-दिनांक 10.11.2024 को परिवादी श्री कालुराम पुत्र गिनाजी जाति भील निवासी मीरपुर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि कल दिनांक 09.11.2024 को दिन में मै व मेरी पत्नी जहाज जैन मंदिर मीरपुर मे मजदूरी करने गये हुए थे, पीछे अज्ञात चोर ने घर मे घुसकर पेटी में रखे सोने चांदी के जेवरात चुराकर ले गया है।
पुलिस कार्यवाहीः घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार घटनास्थल का निरीक्षण किया कर थाना पर अलग-अलग टीमें गठित कर मुल्जिम की तलाश जगह ब जगह की। दौराने तलाश एक विधि से संघर्षरत किशोर को संरक्षण में लिया जाकर प्रकरण में चोरी गये सोने व चांदी के करीब 02 लाख रूपयो के जेवरातो की शत प्रतिशत बरामदी गई की है।
पुलिस टीमः-
1. हंसाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी, पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. शैतानसिह उ.नि.पु. पुलिस थाना सिरोही सदर। (विशेष भूमिका)
3. प्रदीप कुमार कानि. 83 पुलिस थाना सिरोही सदर। (विशेष भूमिका)
4. चौखाराम कानि . नं. 186 पुलिस थाना सिरोही सदर।
5. रणजीत सिह कानि. नं. 278 पुलिस थाना सिरोही सदर