PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव
पालड़ी एम में देव छठ महापर्व पर मेघवाल समाज द्वारा भव्य शोभा यात्रा
सिरोही समीप पालड़ी एम मैं हर वर्ष की बातें देवछठ के शुभ अवसर पर मेघवाल समाज द्वारा बाबा रामदेव जी की भव्य शोभायात्रा पूरे गांव में निकाली गई इस शोभायात्रा में पालड़ी एम समेत आसपास कै गांव से आए समाज के लोगो नै भी लिया भाग वही युवक युवतियां ने डीजे की धुन पर नाचने झूमने का खूब आनंद एवं लुफ्त उठाया शोभा यात्रा गांव के मार्गो से*पालड़ी मेंन बाजार एवं बस स्टैंड एवं उथमण रौड बाबा रामदेव जी मंदिर कालका जी रोड मोरली चौराहा होते हुए बाबा रामदेव मंदिर शोभा यात्रा का समापन हुई और रात्रि में विशाल भजन संध्या का होगा आयोजन