PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज तहसील के कैलाश नगर थाना क्षेत्र में मृतक भैराराम मेघवाल की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को समाज बंधुओं ने शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
कैलाश नगर थाना क्षेत्र में 17 सितंबर को दर्ज भैराराम मेघवाल की हत्या के आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने से समाज बंधुओं में आक्रोश फैल गया। वे सभी एकजुट होकर शुक्रवार दोपहर को अलग-अलग वाहनों से गोयली चौराहा पहुंचे। वहां से नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद कुछ युवा वर्ग के लोग मामूली सी किसी बात को लेकर आपस में ही उलझ गए। वहां पर मौजूद बुजुर्ग लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान अचानक से हुई तेज बारिश के चलते सभी लोग इधर-उधर हो गए। करीब 20 मिनट हुई तेज बारिश के बाद वापस काफी लोग कलेक्ट्रेट के पश्चिम दिशा वाले गेट के बाहर इकट्ठे हुए और जमकर नारेबाजी करते रहे। बाद में कुछ लोगों ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सिरोही व शिवगंज डीएसपी, सिरोही शहर सदर शिवगंज और कैलाश नगर बरलूट के थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ता के मौजूद रहे।