PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सिरोही के पिंडवाड़ा से बड़ी खबर
परिजनों से बिछड़े ढाई साल के मासूम को परिजनों से मिलाया
पुलिस ने सोशल मीडिया की मदद से मासूम के परिजनों का लगाया पता
हैड कास्टेबल रोहिताश, कास्टेबल बजरंगलाल व रामलाल ने मासूम के मिलने के बाद खंगाले सीसीटीवी फुटेज
पुलिस ने परिजनों का पता लगाकर परिजन दादा दादी माला पत्नी हिंदु राम गरासिया को सुपुर्द किया मासूम
रोहिडा थाना क्षेत्र के भुजेला के पास घूमता हुआ मिला था मासूम
मासूम को पाकर परिजनों ने पुलिस का जताया आभार
