PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रेवदर तहसील के अनादरा थाना क्षेत्र में रविवार को खेत में काम कर रहे एक व्यक्ति के साथ जाति सूचक शब्दों से अपमान कर जानलेवा हमला का मामला सामने आया। पीड़ित की मदद के लिए पहुंचे साथी पर आरोपियों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपियों पर सोने की चेन लूटने का भी आरोप है।
पीड़ित सिरोड़ी निवासी माधुराम पुत्र नोनाजी मेघवाल (35) ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि 14 दिसंबर को सुबह 11:15 बजे वह अपनी कृषि आराजी खसरा नं. 766/2, मोजा असावा में खेती का काम कर रहा था। बंशीलाल पुत्र कल्याणदास, मनोज पुत्र कल्याणदास, रोहित पुत्र मनोज और एक अन्य व्यक्ति जबरन खेत में घुस आए और जाति सूचक शब्दों से अपमानित कर मारपीट शुरू कर दी। घटना की सूचना पर पीड़ित के परिचित राजाराम पुत्र मालाजी कलबी, निवासी उडवारिया मौके पर पहुंचे। रिपोर्ट में बताया कि मारपीट के दौरान मनोज कुमार ने राजाराम के गले से सोने की चेन तोड़कर अपनी जेब में डाल ली। बीच-बचाव करने पर माधुराम के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने राजाराम को मरा समझकर मौके से फरार हो गए।
