PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही | सिरोही शहर में श्री माजीसा धाम के नाम से बनने वाले मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा आगामी 23 से 25 जनवरी तक होगी। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी और व्यवस्थाओं की कमेटियों के गठन को अंतिम रूप देने के लिए शहर के सर्व समाज के लोगों की बैठक शनिवार को सुबह 11 बजे माजीसा धाम में महामंडलेश्वर स्वरूपा भारती के सानिध्य में आयोजित होगी। महामंडलेश्वर स्वरूपा भारती ने बताया कि पूर्व में व्यवस्थाओं को लेकर कुछ कमेटियां बनाई थी ।
उन्होंने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह जो 23 जनवरी से शुरू होने वाला है। उन्होंने बताया कि शहर के सारणेश्वर मंदिर रोड पर स्थित माजीसा धाम में जगत जननी मां भटियाणी मांता, श्री सवाई सिंह राठौड़, बायोसा मां, आशापुरा मां, नागणेची, श्री सोनाणा खेतलाजी, बाबा रामदेव जी, चोदरा मां, पाबूजी राठौड़, मातर मां के पगलीया और काला गोरा भैरुजी की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

