PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
सिरोही-टैक्सी कार लूट की वारदात का दो दिन में किया पर्दाफाश, टैक्सी कार को जब्त कर दो मुल्जिमों को किये गिरफ्तार डॉ. पयारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट जैसे सम्पति सम्बंधी अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही,गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दिनांक 03-11-2025 की रात्री में सियावा से टेक्सी कार लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए टैक्सी कार को जब्त कर दो मुल्जिमान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः- दिनांक 03-11-2025 को सुरेश कुमावत निवासी जोधपुर ने बताया कि मैं टेक्सी चलाता हूं, दिनांक 02-11-2025 की रात्री में मैं जोधपुर रेल्वे स्टेशन के पास मेरी ओरा कार नम्बर RJ-19-TB-2311 लेकर खड़ा था, जहां पर रात में एक बजे तीन लोग आये और आबूरोड के लिए मेरी टेक्सी किराये पर की। इस पर मैं उक्त तीनों लोगों को लेकर आबूरोड आया तो अम्बाजी रोङ पर सुनसान जगह पर ले जाकर उक्त तीनों लोगों ने मुझे धमकाकर पैसे मांगे मेरे पास पैसे नही होने से उन्होंने मुझे कार से नीचे ऊतारकर मेरी कार लूटकर लेकर भाग गये। इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल-मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
लूट की गम्भीर वारदात का खुलासा करने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा थानाधिकारी आबूरोड रीको के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर वारदात का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिये गये। टीम दद्वारा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक परिस्थितिजनक एवं तकनीकी साक्ष्य संकलित किये गये। वारदात के बाद मुल्जिमान के जाने के सम्भावित रास्तों में लगे सैकडों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये एवं अलग-अलग स्थानों से तकनीकी डाटा संकलित कर विश्लेषण किया गया। टीम द्वारा लगातार रात-दिन एक करते हुए आरोपियों को ट्रेस आऊट कर गिरफ्तार हेतु प्रयास किये गये। टीम द्वारा लगन व मेहनत से लगातार किये गये सार्थक प्रयास के परिणामस्वरूप घटना करने वालें मुल्जिमानों को ट्रेस आऊट कर दो मुल्जिमानों को गिरफ्तार कर लूटी गई ओरा कार को जालौर से जब्त की गई। घटना में शामिल फरार अन्य मुल्जिमान की तलाश जारी है।
तरीका वारदातः गिरफ्तार मुल्जिम रविन्द्रसिंह व घटना में शामिल एक अन्य मुल्जिम ने बागरा जालौर में पानी का आरओ प्लाट चालू किया, जिस पर गिरफ्तार मुल्जिम गोविन्दराम नौकरी करता है, मगर आरओ प्लाट नही चलने एवं नुकसान होने के बाद इन्होंने होटल का धंधा किया। मगर उसमें भी नुकसान होने से इन्होंने एक गिरोह बनाकर अलग-अलग जगह से टैक्सी को किराये पर लेते और रात में सुनसान जगह पर ले जाकर टेक्सी चालक से रूपयें मांगते, जो टैक्सी चालक रूपये दे देते उनको छोडकर भाग जाते एवं जो पैसे नही देते उनको डरा-धमकाकर चालक से टैक्सी लूटकर ले जाते है।
नाम पता मुल्जिम-
01- गोविन्दराम पुत्र अचलाराम जाति मीणा उम्र 21 साल निवासी बाला पुलिस थाना नोसरा जिला जालौर
02- रविन्द्रसिंह पुत्र स्व. दौलतसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल निवासी गांव देलदरी पुलिस थाना बागरा जिला जालौर
पुलिस टीमः-
1.लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
- पुखराज उनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
- भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना आबूरोड रीको
- ओमप्रकाश कानि.न. 158 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- जयंतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
- भवानीसिंह हैड कानि. साईबर सैल सिरोही
- रमेश कानि. साईबर सेल सिरोही
- सुरेशकुमार साईबर सेल सिरोही
