
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सीरोही-लूट की घटना में 06 माह से फरार आरोपी गिरफ्तार, मुल्जिम के कब्जे से मोबाईल बरामद।डॉ. प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में, प्रभूदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस वृत आबूपर्वत के सुपरविजन में दर्शनसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 06 माह से फरार मुल्जिम सुरेश को आहोर जिला जालोर से दबिश देकर आज दिनांक 29.08.2025 को गिरफ्तार किया गया व उसकी निशादेही से घटना मे लूटकर ले जाया गया मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
घटना के हालातः दिनांक 10.02.2025 को प्रार्थी गणेशराम पुत्र सादलाजी जाति रेबारी उम्र 53 साल पेशा पशुपालन निवासी कोदरला पीएस स्वरूपगंज जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस मजमून की पेश की कि दिनांक 10.02.2025 को सुबह करीब 06 बजे के लगभग मेरे गांव कोदरला से हाईवे पर माउण्ट आबू जाने के लिए खडा था तभी पिण्डवाडा की तरफ से एक जीप कमाण्डर नम्बर आरजे-38-युए-0955 आयी, जिसने मेरे पास लाकर रोकी व आबूरोड तक जाना बताया था, तब मैं उक्त कमाण्डर जीप में बैठ गया था, उस समय उसी गाडी में चार व्यक्ति चालक समेत बैठे थे। उक्त कमाण्डर जीप के चालक ने किवरली पुलिये से आगे कासिन्द्रा की तरफ जाने वाले तिराये पर लाकर गाडी रोकी व उक्त कमाण्डर जीप के चालक व अन्य व्यक्ति पेशाब करने का बोलकर नीचे उतरे थे, उसी समय उक्त चारों व्यक्तियों ने मुझे पकडकर मेरी जेब से मेरा एक मोबाईल फोन व पैसे तथा अन्य दस्तावेज छीनकर वहां से कासिन्द्रा की तरफ भाग गये थे। मेरे पास कुल 11 हजार रूपये थे तथा मेरा मोबाईल वीवो कम्पनी का था। मजमुन रिपोर्ट से प्रकरण स 54 दिनांक 10.02.25 जुर्म धारा 304 (2) बीएनएस पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तः- सुरेश पुत्र सवाराम जाति गरासिया उम्र 25 साल निवासी वेराफली निचलागढ पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
अभियुक्त का आपराधिक रेकर्ड:-
मुल्जिम सुरेशकुमार के विरूद्ध पुलिस थाना आबूरोड सदर पर 01 प्रकरण अवैध हथियार का, 02 प्रकरण चोरी के, 01 प्रकरण लूट तथा 01 प्रकरण मारपीट का दर्ज है।
जो निम्नानुसार है:-
- प्रकरण सं. 04 दिनांक 10.01.2019 धारा 379 भादसं.
- प्रकरण सं. 14/2019 धारा 392/34 भादसं.
- प्रकरण सं. 15/2019 धारा 379 भादसं.
- प्रकरण सं. 108 दिनांक 11.03.2023 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट।
- प्रकरण सं. 50 दिनांक 27.03.2018 धारा 341,324/34 भादसं.
कार्यवाही में शामिल टीमः-
- हरिदास स.उ.नि. पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
- रामचन्द्र कानि. 1026 पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।
- नैनाराम कानि. 500 पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही।