PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-लूट के प्रकरण में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।डॉ प्यारे लाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत किशोरसिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय व पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में थाना स्तर पर फगलुराम उनिपु थानाधिकारी थाना पालडी एम के नेतृत्व में पोसालिया नदी पर रूपये लूटकर अभियुक्त फरार होने से वारदात की गम्भीरता को देखते हुये थाना स्तर पर टीम का गठन कर अभियुक्त को तकनिकी व मूखबीर की सूचना के आधार पर अभियुक्त रघुवीरसिंह पुत्र गुलाबसिंह जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष पेशा खेती निवासी अरठवाडा थाना पालडी एम जिला सिरोही को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण हालातः प्रार्थी जोग सिंह पुत्र अचल सिंह जाति राजपूत उम्र 38 साल पेशा खेती निवासी जोगापुरा थाना शिवगंज ने रिपोर्ट दी कि मैं घर से 35000 रूपये लेकर रवाना हुआ था। सुबह करीब 10:30 बजे पोसालिया के पास षराब की दुकान पर पंहुचे, जहाँ से अग्रेजी शराब का एक क्वार्टर खरीदा था, फिर शराब खरीदकर शराब की दुकान के पास मैं व खेताराम शराब पीने बैठे थे कि प्रवीण सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत, कुलदीप सिंह पुत्र राम सिंह व रघुवीर सिंह पुत्र गुलाब सिंह आये व कहां कि हमे भी शराब पिला। तब मैंने मना कर दिया, फिर मैं पोसालिया नदी के रास्ते से जाने लगे, तो उक्त तीनों लडके हमारे पीछे आये व मेरे पेण्ट के पीछे की जेब से 34800/- रूपये मुझे डरा धमका कर लूट कर ले लिये वगैरा प्रकरण दर्ज किया वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान व तलाश शुरू की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः- रघुवीरसिंह पुत्र गुलाबसिंह जाति राजपूत उम्र 35 वर्ष पेशा खेती निवासी अरठवाडा थाना पालडी एम जिला सिरोही।
पुलिस टीमः-
1- फगलुराम उनिपु थानाधिकारी पुलिस थाना पालडी एम
2- उदाराम सउनि पुलिस थाना पालडी एम
3- दौलतसिंह कानि न 98 पुलिस थाना पालडी एम
4- मोहनलाल कानि न 583 पुलिस थाना पालडी एम
