PALI SIROHI ONLINE
दिनेश कुमार राव गोल
सिरोही विधायक व राज्य मंत्री ओटाराम देवासी द्वारा वाड़ाखेड़ा कंजर्वेशन को लेकर प्रेस विज्ञपती जारी कर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा पर लगाए गए आरोपों के बाद संयम लोढा ने बोला कि राज्य मंत्री सिरोही विधायक ओटाराम देवासी 10 महीने में काम तो कर नहीं पाए अब बिना कारण लोगों को भड़का कर अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रहे हैं साथ ही उन्होंने राज्य मंत्री द्वारा लगाए गए आरोपों पर क्या कहा खबर में सलग्न वीडियो में सुने
वीडियो