PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही जिले में स्वास्थ्य केंद्रों की क्रमोन्नति को लेकर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और पूर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा के बीच सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब राज्यमंत्री देवासी ने कुछ पहले से क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को उपकेंद्र बताकर उनके विकास का श्रेय लेने का प्रयास किया। इस पर संयम लोढ़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के 19 नवंबर के एक्स पोस्ट का हवाला देते हुए मंत्री पर निशाना साधा।
लोढ़ा ने बताया कि माकरोड़ा, डोडुआ, गोयली और बड़गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पहले ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड हो चुके हैं और वहां डॉक्टर भी तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने मंत्री पर झूठी वाहवाही लूटने का आरोप लगाया।
https://x.com/SanyamLodha66/status/1878387572252332222?t=tJDG_KaWHtd-g-7R9ACGSw&s=09/
इसके जवाब में राज्यमंत्री देवासी ने पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने 2022 में केवल खोखली घोषणाएं की थीं। उन्होंने लोढ़ा को चुनौती दी कि वे बताएं कि डेढ़ साल में इन केंद्रों पर एक पाई का भी काम या एक ईंट का निर्माण हुआ है या नहीं। देवासी ने कहा कि उनका लक्ष्य खोखली घोषणाएं नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर काम करना है।
https://x.com/otaramjidewasi/status/1878148629913043449?t=JwqLDWmFQAMxvQ8uUj1J4A&s=09
देवासी ने कहा कि मैंने प्रत्येक केंद्र पर 1.5 – 1.5 करोड़ की लागत से भवन बनाने का वादा सिरोही की जनता से किया है और आगामी समय में भवन बनाकर जल्द सिरोही की जनता को सुपुर्द करेंगे।
मैंने उक्त चिकित्सा केंद्र पर देखा कि यहां यहां पूर्ववर्ती आपकी सरकार ने केवल क्रमोन्नति की घोषणा तो कर दी, लेकिन उसके बाद कोई आधारभूत संरचना का विकास नहीं किया जबकि आपको क्रमोन्नति के बाद पीएचसी हेतु आवश्यक भवन बनाना चाहिए था। जो आप नहीं बना सके। जिसे हमारी सरकार शीघ्र बनाकर जनता को सुपुर्द करेगी।
साथ ही बड़गांव पीएचसी को यहां सिरोही के दानवीर एक भामाशाह द्वारा बनाई गए विशाल भवन में जल्द शिफ्ट करने का काम भी हम कराकर इसे जनता की सेवार्थ सुपुर्द करेंगे। आपने तो यहां भी कुछ काम नहीं कराया। आपकी घोषणाएं और मेरे धरातल पर कराए जाने वाले कामों में अंतर है।”
जनता को गुमराह कर रहे हो-संयम लोढ़ा
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी की पोस्ट को कोट कर संयम लोढ़ा ने आदेशों की प्रति के साथ लिखा कि “आदरणीय देवासी जी, आप स्वयं भी मन से जानते हैं, और सिरोही की जनता भी जानती हैं कि मैंने जो भी कार्य स्वीकृत किए उन्हें धरातल पर लाया हूं और सिरोही विधानसभा में वो कार्य दिख भी रहें हैं।
देवासी जी, आप फिर से जनता को गुमराह कर रहें हो, झूठ ज्यादा समय प्रजातंत्र में टिकता नहीं हैं। पहले आपने कहां कि ये स्वास्थ्य उपकेंद्र आपने बनाएं, आप गलती स्वीकार करने की बजाय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए कोष स्वीकृत करने की बात कर रहे है, यह सिरोही की जनता को अच्छे से पता हैं कि इसमें आपकी कोई भूमिका नहीं हैं।
मैंने ही 2023 में एनएचएम से स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भिजवाए थे और केन्द्र सरकार से जो धनराशि प्राप्त होती हैं, वो सभी जानते हैं कि उसमें समय लगता हैं। सभी को पता हैं कि यदि 2023-24 में कोई प्रस्ताव भिजवाया हैं तो उसकी स्वीकृति 2024-25 के बजट में ही आयेगी।
मेरे द्वारा भिजवाए गए इस प्रस्ताव की भारत सरकार ने अब स्वीकृति जारी की हैं, आप सिर्फ झूठी वाह वाही लूटने का प्रयास कर रहे हों। आप राजस्थान सरकार से एक पैसा नहीं लेकर आए हैं, जिस दिन लाओ उस दिन अपनी पीठ थप थपाना।”
दो दिन से एक्स पर दोनों के बीच हो रही तीखी बहस लोगो में चर्चा का विषय बना रहा।