PALI SIROHI ONLINE
सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि बीजेपी सरकार ग्रामीण गरीबों की आजीविका पर सीधा हमला कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मनरेगा को कमजोर करने की साजिश रच रही है।
लोढ़ा ने बताया कि मनरेगा को यूपीए सरकार ने अधिकार आधारित कानून के रूप में लागू किया था। इसके तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी दी गई थी। पहले इसका पूरा बजट केंद्र सरकार देती थी, लेकिन अब 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार पर डाल दी गई है।
लोढ़ा के अनुसार, यह बदलाव सरकार की मनरेगा से पल्ला झाड़ने की मंशा को स्पष्ट करता है। उन्होंने यह बात खंद्रा, अरठवाडा, भेव, पोसालिया, बागसीन, वाण, अंदोर और मोरली गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
लोढ़ा ने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ऐसे महान व्यक्ति के नाम का उपयोग कर देश की गरीब जनता का हक छीनने का काम कर रही है। उन्होंने जोर दिया कि मनरेगा आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार का सबसे बड़ा और भरोसेमंद साधन है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा को खत्म करने की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी। लोढ़ा ने कार्यकर्ताओं से सड़क पर उतरकर जन-जागरण अभियान को मजबूत करने और आमजन को मनरेगा के महत्व के बारे में जागरूक करने का आह्वान किया।
इस दौरान वाण गांव में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने बताया कि बागसीन से वाण तक बन रही सड़क में बिना खुदाई किए सीधे पुरानी डामर सड़क पर ही डामर किया जा रहा है, जिससे सड़क जल्दी टूट जाएगी और गड्ढे पड़ने लगेंगे।
इस शिकायत पर पूर्व विधायक लोढ़ा ने तुरंत अधीक्षक अभियंता बादल को टेलीफोन कर मौके पर जाकर जांच करने का आग्रह किया।

