PALI SIROHI ONLINE
सिरोही शहर में शुद्ध खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रहार अभियान
हर्षल रावल
सिरोही। सिरोही राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध जारी अभियान ‘शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार’ के तहत सिरोही शहर के डाक बंगला के पीछे फास्ट फूड सेंटरों का निरीक्षण कर सैंपल लिए गए। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल वैन साथ रही जोकि करीब 6 महीने के पश्चात वापस सड़कों पर नजर आई। इस वैन की सहायता से स्वास्थ्य विभाग ने दो महीने में 170 सैंपल लिए थे, लेकिन बैटरी चोरी होने के पश्चात कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर इसे विभाग ने कोने में खड़ा कर दिया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्योहार सीजन और आने वाले सावों को देखते हुए मिलावटियों के विरुद्ध ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान’ के तहत अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत खाद्य उत्पादों की जाँच मोबाइल फूड लैब गाड़ी में ही किया जाती है। साथ ही नमूने का रिजल्ट तुरंत दिया जा रहा है। खाद्य पदार्थों की जांच की कार्रवाई सोमवार देर शाम तक जारी रही।
गौरतलब है कि इसी मोबाइल वैन मार्च और अप्रैल 2 महीने के दौरान सिरोही जिले में 170 खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए थे, लेकिन वन की बैटरी चोरी हो जाने के बाद कोतवाली थाने में विभाग ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। संभवता इस बात का इंतजार किया कि कोतवाली पुलिस चोरी गई बैटरी लाकर देगी। उसके पश्चात मोबाइल वैन चालू की जाएगी। वैन के सड़क पर वापस आने के बाद एक बार फिर से मिलावटखोरों के बीच में हड़कंप का सा वातावरण है।