PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक लेपर्ड की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर डीएसपी मुकेश चौधरी मौके पर पहुंचे तथा वन विभाग के रेंजर किशन सिंह राणावत को सूचना देकर बुलवाया। हादसा ब्यावर पिंडवाड़ा फोरलेन स्थित बाहरी घाटा से सुरंग की तरफ जाते समय गुरुवार देर शाम को लॉ कॉलेज के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार डीएसपी मुकेश चौधरी को सूचना मिली कि लॉ कॉलेज के पास एक लेपर्ड का शव सड़क के बीच में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही डीएसपी मुकेश चौधरी दल सहित घटनास्थल पर पहुंचे तथा वन विभाग के रेंजर किशन सिंह राणावत को सूचना देने के साथ ही उन्होंने मौका मुआयना किया। नाकाबंदी के लिए उन्होंने संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना दी। मौके पर पहुंचे रेंजर किशन सिंह राणावत ने मौका मुआयना करने के बाद फोटोग्राफी करवाई। शव को वन विभाग के वाहन में रखकर वन विभाग की टीम नर्सरी की तरफ रवाना हो गई।
रेंजर राणावत ने बताया कि लेपर्ड नर है तथा उसकी उम्र करीब 5 साल है। गौरतलब हैं कि इसके पूर्व 12 अगस्त की रात को भी किसी वाहन की टक्कर से एक लेपर्ड की मौत हो गई थी, बीते 1 साल से कम समय में लेपर्ड की तीसरी मौत है।